दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान पर कल हमला किये जाने की पुलिस को शिकायत मिली है। ओखला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक खान ने जाकिर नगर इलाके में सोमवार दोपहर उन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का दावा किया है।
खान ने इसकी शिकायत जामिया नगर पुलिस थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने खान द्वारा मिली शिकायत की पुष्टि करते हुये बताया है कि इसमें दर्ज तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
खान ने बताया कि यह वारदात जाकिर नगर इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग विधवा की संप*ि++++++*ा पर कथित कब्जे की कोशिशों से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गत 10 जून को भी उक्त महिला को संप*ि++++++*ा से कुछ अराजक तत्वों द्वारा बेदखल करने की कोशिश के बाद वह सोमवार दोपहर जब पीड़िता की मदद के लिये पहुंचे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
इस दौरान उन्होंने गोलीबारी भी होने का दावा करते हुये पुलिस को इसकी सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करायी है। साथ ही गोलीबारी के सबूत के तौर पर घटनास्थल से बरामद किये गये कारतूस के खोखे भी पुलिस को सौंपे हैं।
( Source – PTI )