अवतार के संगीतकार जेम्स हॉर्नर का निधन
नई दिल्ली,। ऑस्कर विजेता संगीतकार जेम्स हॉर्नर की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा दक्षिणी कैलिफोर्निया में हुआ। वह 61 साल के थे। जेम्स हॉर्नर ने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइटेनिक’ और अवतार में संगीत दिया था।हॉर्नर को फिल्म अवतार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। हॉर्नर का विमान सांता बारबरा के एक दूरदराज के इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनकी मौत के खबर उनके सहायक सिल्विया पैट्रीकजा ने फेसबुक के जरिए दी।पैट्रीकजा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, हमने एक बड़े दिल वाले और प्रतिभावान शख्स्यित को खो दिया। वह एक बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार थे। उनकी अभी तीन फिल्म रिलीज होने जा रही है जिनमें ‘साउथपॉ’ ,‘वुल्फ टोटेम’ और ‘द 33’ शामिल है।
हॉर्नर पहले ऐसे हॉलीवुड संगीतकार है जिनको 10 बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। जेम्स की अचानक मौत की खबर से पुरे हॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ गई है। हॉलीवुड कलाकारों का कहना है कि शायद ही कोई उनकी कमी को पूरा कर पाए।