राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां ने धौलपुर जिले के कुछ शिशु पालना गृहों का औचक निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं और शिशुओं के कल्याण के लिए विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
कस्वां ने कल लुहारी, घुघरी ओर मांमरोल में एनजीओ द्वारा संचालित शिशु पालना गृहों का निरीक्षण किया। उन्होंने सैंपउ के घुघरी में राशन कम मिलने पर आगामी दो दिन में राशन की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि रियो ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर साक्षी और सिंधु ने देश का मान बढ़ाया है ।
कस्वां ने कहा कि बेटियां किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों की शिक्षा और रोजगार के लिए राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है । समाज कल्याण बोर्ड बेटियों को सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष योजना शुरू करने जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि शिशु पालना गृह और परिवार परामर्श केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी ।
( Source – पीटीआई-भाषा )