
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आज पीजीआईएमईआर अस्पताल में चिकित्सकों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी हैं उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये ग्यै हैं ।
88 वर्षीय बादल का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं चल रहा है। स्थानीय पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में आज सुबह उनकी जांच की गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने एक अक्टूबर तक के अपने सारे कार्यक्रमों व दौरें को रद्द कर दिया है।
बादल की देख-रेख करने वाले चिकित्सकों की टीम ने उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )