फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ अब 2016 में होगी प्रदर्शित
मुंबई,। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को प्रदर्शित करने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा करने के लिए इसका फैसला खुद संजय लीला भंसाली ने लिया है।इसी साल दिसंबर में रोहीत शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ साथ में आने वाली थी लेकिन भंसाली का मानना है कि फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल पांच सालों के बाद साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है दर्शकों का ज्यादा ध्यान फिल्म दिलवाले पर रहेगा ना कि बाजीराव मस्तानी पर लेकिन अब भंसाली बाजीराव मस्तानी के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, इसीलिए वो इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर फिल्म को 2016 में रिलीज करने योजना बना रहे हैं।गौरतलब है कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे वो आगामी वर्ष 2016 में इसका सोलो रिलीज चाहते हैं।