भारत और पाकिस्तान अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की बातचीत को लेकर पाकिस्तान एक नई रणनीति तैयार कर रहा है| नयी रणनीति के तहत ही पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि सिंध और बलूचिस्तान में बढ़ते आंतकवादी गतिविधियों और पेशावर हमले में भारत का हाथ है I अपने इसी आरोप लगाने और उसे पुस्ट करने के लिए पाकिस्तान एक डोजियर तैयार करा रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की होने वाली बैठक में पाक आतंक के उस डॉजियर को भी सौंपेगा, जो कथित रूप से भारत द्वारा फैलाया जा रहा है I
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अगले महीने होने वाली इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉजियर सौंप सकते हैं। उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बैठक के बाद ही दोनों देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की बैठक पर सहमति बनी थी| इस बैठक में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के जमानत दिए जाने का मुद्दा उठाए जाने की भी उम्मीद है।