नई दिल्ली: कनाडा में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट यहां के ओंटारियो स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट में हुआ। इस धमाके में करीब 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालाँकि अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चला है। जिस वक्त कनाडा के इस भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका हुआ उस वक़्त ज्यादातर लोग डिनर कर रहे थे।समाचार वेबसाइट सीबीसी न्यूज के मुताबिक ब्लास्ट ओंटारियो के हुरोंटारियो स्ट्रीट और एग्लिटन एवेन्यू के करीब स्थित बॉम्बे भेल नाम के रेस्टोरेंट में हुआ है। धमाका भारतीय समयानुसार गुरुवार की रात को स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे के करीब बॉम्बे भेल रेस्टोरेंट में हुआ। ओंटारियो शहर, टोरंटो के दक्षिण में स्थित है।अधिकारियों का कहना है विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। धमाके के बाद अग्निशमन के अधिकारी और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और जाँच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस इसे संदिग्ध घटना बता रही है। फिलहाल जांच जारी है। बता दें कि मिसिसौगा में 7 लाख लोग रहते हैं।यहां प्रवासी लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। मिसिसौगा कनाडा की सबसे बड़ी म्युनिसिपैलिटी में छठवें नंबर पर आती है।