ओड़िशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के विधायकों ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग को लेकर आज राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र के दूसरे दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बीजद विधायक खड़े हो गए और अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे ।
हंगामे के कारण सदन नहीं चला पा रहे स्पीकर प्रदीप कुमार अमट ने दोपहर तीन बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसके बाद, बीजद का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन गया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा । ज्ञापन में उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र किया है ।
एमएसपी के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए देवी प्रसाद मिश्रा सहित बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने सदन के बाहर पत्रकारों को बताया कि पार्टी ओड़िशा को विशेष दर्जा देने के पक्ष में भी है ।
बीजद नेताओं ने महानदी नदी को लेकर ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के बीच चल रहे जल विवाद को जल्द सुलझाने की अपील भी केंद्र से की ।
( Source – PTI )