इंफाल में सीमा सुरक्षा बल के कैंप के पास एक आईईडी बम फटने से एक सात साल की बच्ची घायल हो गयी, जबकि पूर्वी एवं पश्चिमी इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने कम तीव्रता वाले एक अन्य विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदेहास्पद आईईडी बम पूर्वी इंफाल जिले के बीएसएफ कैंप के करीब मोईरंगपुरल इलाके में सुबह नौ बजे फटा, जिसकी चपेट में आने से एक सात साल की बच्ची टिनोई घायल हो गयी।
इंफाल पश्चिम के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरा विस्फोट मणिपुर विश्वविद्यालय के गेट से करीब 200 मीटर दूर झील के पास हुआ। करीब साढ़े बारह बजे होने वाले इस कम तीव्रता वाले विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राज्य के गृह विभाग के अधिकारी ने बताया लगातार दो धमाके उस समय हुये हैं, जब स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों ने अपनी निगरानी तेज की हुयी है। आतंकी संगठनों ने पूरे उत्तरपूर्व में इस स्वाधीनता दिवस का बहिष्कार करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को सोनापट्टी जिले में कंगपोक्पी इलाके में हुये विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गये थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )