दलौदा शाखा ने जुलाई माह में 1 करोड़ का कृषि व गोल्ड लोन वितरण किया, किसान दिवस पर शाखा प्रबंधक सावन साहू ने दी जानकारी
दलौदा/मंदसौर (निप्र)। बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीयकरण दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा दलौदा में किसान दिवस का आयोजन हुआ। दलौदा शाखा ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 37 किसानों को 60 लाख का ऋण वितरण किया। शाखा प्रबंधक सावनकुमार साहू ने कहा इस जुलाई माह को किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है, इस माह में बैंक ने किसानों को एक करोड़ रुपए का कृषि व गोल्ड लोन वितरण किया है। साहू ने कहा किसान हमारे देश की रीढ़ है, बैंकों के राष्ट्रीयकरण से पूर्व किसानों की हालत काफी खराब थी, लेकिन राष्ट्रीयकरण के बाद बैंकों ने किसानों को ऋण वितरण किया, इससे किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। शाखा प्रबंधक साहू ने किसानों को डिजीटल बैकिंग प्रक्रिया की भी जानकारी देते हुए बीमा कराने व अन्य योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक अक्षयकुमार शॉ, मुकेश पाठक, दिव्या गुप्ता, अंगूरबाला तोमर आदि उपस्थित थे।
————-

jp telkar piplia station
09303273037089825468180932926688109644573037
ph. & fax
07424241143

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *