बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ नगर पालिका में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिक राज कुमार छाबड़ा को राजस्थान भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आज अस्सी हजार रपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक :ब्यूरो: पर्वत सिंह के अनुसार राज कुमार छाबड़ा को परिवादी मनोज कुमार से उसकी खरीद की गई दूकान की रजिस्ट्री करने की एवज में एक लाख रपये की मांग की थी, लेकिन बात अस्सी हजार रपये में तय हो गयी। कनिष्ठ लिपिक को उस समय पकड़ा गया जब वे परिवादी से रिश्वत की राशि ले रहा था।
ब्यूरो छाबडा के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )