
राजस्थान विधानसभा में कल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वित्तीय वर्ष 2017-2018 का बजट पेश करेंगी। वित्त विभाग मुख्यमंत्री के ही पास है।
प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि बजट में ब्यावर, कोटपुतली को जिला बनाने, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वरोजगार, किसानों और राज्य कर्मचारियों के लिए राहत से जुडी संभावित योजनाओं की घोषणाएं की जाएंगी। बजट में जल स्वालम्बन, प्रदेश की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने को लेकर उठाये जाने वाले कदमों पर सब की निगाहे टिकी हुई हैं।
राजे अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगी। बजट, अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर वर्ग को रिझाने के लिए संभावित घोषणाओं पर केन्द्रित हो सकता है।
मंहगाई से राहत दिलाने की संभावित घोषणाओं पर सब की नजर रहेगी।
( Source – PTI )