
ग्रीष्मकालीन राजधानी के कई इलाकों से अधिकारियों ने आज कफ्र्यू हटा दिया, जो अलगाववादियों के जामा मस्जिद पर जनसभा आयोजित करने के फैसले के बाद लगाया गया था। वहीं कश्मीर घाटी में लगातार 127वें दिन सामान्य जन जीवन प्रभावित रहा।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ कल एहतियाती तौर पर पांच पुलिस थानाक्षेत्रों से लगाया गया कफ्र्यू आज हटा लिया गया। ’’ उन्होंने बताया कि घाटी में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
शहर में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद लोगों के आवगमन और वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है।
घाटी के अन्य जिलों को ग्रीष्मकालीन राजधानी से जोड़ने के लिए कई मार्गों पर अंतर-जिला कैब भी चलाई गई है।
सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों और शहर की बाहरी सीमा के साथ ही कश्मीर के अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानें खुली।
घाटी में बंद के चलते अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
अलगाववादियों के बंद में 15 घंटे की ढील दिए जाने के चलते आज शाम इनके खुलने की उम्मीद है।
घाटी में जारी अशांति के चलते अभी तक दो पुलिसकर्मियों समेत 85 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य हजारों लोग घायल हुए हैं।
( Source – PTI )