श्रीनगर के कुछ हिस्सों से कफ्र्यू हटाया गया

श्रीनगर के कुछ हिस्सों से कफ्र्यू हटाया गया
श्रीनगर के कुछ हिस्सों से कफ्र्यू हटाया गया

श्रीनगर के हालात कुछ बेहतर हुए हैं इसलिए यहां के कुछ इलाकों से कफ्र्यू हटा लिया गया है। हालांकि घाटी में पाबंदियों और हड़ताल के कारण लगातार 46वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों से कफ्र्यू हटा लिया गया है। हालांकि शहर के मुख्य इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों और बाहरी इलाके के बटमालू, मैसूमा और करालखुद में अभी भी कफ्र्यू जारी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी कफ्र्यू जारी है।

हालात में सुधार के मद्देनजर घाटी में कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों को भी हटा लिया गया है।

कल प्रशासन ने श्रीनगर के 12 थाना क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से आठ घंटों के लिए कफ्र्यू में ढील दी थी। यह अवधि बगैर किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक निकल गई।

अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी की पांच घटनाओं को छोड़कर कल घाटी में आमतौर पर शांति बनी रही। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी घाटी में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी जारी रहेगी।

अलगाववादियों ने महिलाओं से आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!