
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए आज मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटाकर राहुल प्रसाद भटनागर को नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंघल मुख्य सचिव के अलावा नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थानिक आयुक्त तथा पिकअप का अध्यक्ष पद भी संभाल रहे थे। उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है।
प्रवक्ता ने बताया गया कि सिंघल की जगह राहुल प्रसाद भटनागर को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। भटनागर नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थानिक आयुक्त तथा पिकअप अध्यक्ष पद भी संभालेंगे।
( Source – पीटीआई-भाषा )