नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न की पृष्ठभूमि में स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच प्रधानाचार्य को हटाने की मांग को लेकर हुए समझौते के बाद एक सप्ताह से बंद जी डी बिरला सेंटर फार एजुकेशन में कक्षाएं आज बहाल हो गयीं ।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीनियर खंड की कक्षाएं आज सुबह शुरू हो गयीं ।
उन्होंने कहा, ‘‘जूनियर खंड की कक्षाएं कल से शुरू होगी।’’ अभिभावक मंच के साथ तीन घंटे की लंबी बातचीत के बाद प्रधानाचार्य शर्मिला नाथ को उनकी जिम्मेदारी से ‘‘मुक्त’’ करने के प्रबंधन के फैसले के बाद कल रात गतिरोध खत्म हुआ।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानाचार्य को तुरंत प्रभाव से उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और उपप्रधानाचार्य तथा एक समन्वयक कार्यवाहक होंगे।’’ सीनियर खंड के एक छात्र के अभिभावक ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि कक्षाएं आज बहाल हो गयी। गतिरोध से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती।’’ स्कूल में 30 नवंबर को चार वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ। इसके बाद दो शारीरिक प्रशिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। घटना के खिलाफ अभिभावकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
( Source – PTI )