
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर रहने के बावजूद वहां मौसम बहुत सर्द रहेगा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई हिस्से धुंध की चादर से ढके रहे जिससे लोगों को असुविधा उठानी पड़ी। अंबाला, करनाल, लुधियाना और पटियाला जैसे कुछ इलाकों में गहरी धुंध छाई रही जिससे इन जगहों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पंजाब का बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब के दूसरे स्थानों अमृतसर और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.9 और 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से चार डिग्री ऊपर है।
आदमपुर, लुधियाना, हलवारा, गुरदासपुर और पठानकोट में भी मौसम काफी सर्द रहा जहां तापमान क्रमश: 6.4, 7.5, 7.8, 9.6 और 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
पड़ोसी राज्य हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ऊपर था जबकि हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान 7.7 और 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ऊपर था।
( Source – PTI )