प्रमुख दूरसंचार कंपनियों द्वारा एकीकरण के बावजूद भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में 12 से 18 महीने कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने की संभावना है। मूडीज ने यह अनुमान जताया है।
मूडीज ने कहा, “एकीकरण की गतिविधियां लंबी अवधि में उद्योग के लिए सकरात्मक रहेंगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 12-18 महीनों में दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्योंकि प्रमुख दूरसंचार कंपनियां- भारती, वोडाफोन इंडिया और रिलायंस जियो का ध्यान बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर होगा।
भारती एयरटेल ने पिछले हफ्ते टाटा टेलिसर्विसेस लिमिटेड और टाटा टेलिसर्विसेस महाराष्ट्र के मोबाइल उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी एनालीजा डि चिआरा ने कहा, “यह अधिग्रहण भारती एयरटेल के स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स और ग्राहक आधार में करीब 4 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ेगा।”
( Source – PTI )