सांसद गणेश सिंह के इशारे पर चल रही हैं विंध्यप्रदेश में कांग्रेस मंत्री कमलेश्वर पटेल हैं इसके सूत्रधार

बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 15 वर्षो के कठिन परिश्रम के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार
बनी आज ऐसा लगता हैं कि विंध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार चल रही हैं। क्षेत्र का
सवर्ण समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हैं। मंत्री कमलेश्वर पटेल,विधायक
सिद्धार्थ कुशवाहा और भाजपा के सांसद गणेश सिंह मिलकर अपनी सरकार चला रहे है।
स्थानीय स्तर पर हर जगह इन्होंने अपने सजातीय दलाल बैठा रखें हैं जब भी सवर्ण कॉग्रेसी
इन्हें कोई जनहित के काम बताते हैं तो ये उन कांग्रेसियो को श्री अजय सिंह राहुल भैया का
समर्थक बता कर उसमें रोड़ा बन जाते हैं और यह भूल जाते है कि इनके उत्थान में सवर्णो
का भी योगदान हैं क्षेत्र में मंत्री पटेल ने कभी संगठन की चिंता नही की और न ही जिला
कांग्रेस कार्यालय की सीढ़ी चढ़ी इसी से इनकी तानाशाही और भाई भतीजावाद स्पष्ट होता
हैं। उक्त बात सतना के बरिष्ठ काँग्रेस नेता और मंदसौर जिला कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता
शिवभानु सिंह बघेल त्यौधरी ने कही। उन्होंने ने कहा कि मंत्री पटेल द्वारा अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा हैं जिससे भय व रोष हैं। बघेल ने कहा कि
सतना,रीवा,सीधी,सहड़ोल क्षेत्रों में जिन लोगों की कोई पहचान और औकात नही है ऐसे लोगो
से पूँछ कर मंत्री जी कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ और जनता से मिलते हैं। विधानसभा एवं लोकसभा
चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले मंत्री पटेल समाज के अंतिम व्यक्तियों द्वारा
दिये गये ज्ञापनों का न तो कोई जवाब देतें हैं और न ही संज्ञान लेते हैं। बघेल ने कहा कि
मंत्री पटेल को प्रदेश एवं दिल्ली स्तर से कांग्रेस के नेताओ का संरक्षण मिला हुआ है जिन्हें
वे भ्रस्टाचार की थैली भेंट कर साध रखा हैं।उन्हें यह नही मालूम कि क्षेत्र में मंत्री के कारण
पार्टी की क्या दुर्गति हो रही हैं वे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी के सपनों को
ध्वस्त करने में लगें हैं जिन्होंने संविधान में 73 वा 74 वा lafo/kku संसोधन कर त्रिस्तरीय
पंचायती राज को मजबूत बनाया था आज ग्रामीण जनता अपने प्रदेश के पंचायत मंत्री को
देखने के लिये तरश रही हैं। बघेल ने श्रीमती सोनिया गाँधी,श्री राहुल गाँधी,मुख्यमंत्री
कमलनाथ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया हमारी आदर्श नेता मीनाक्षी नटराजन,पूर्व
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,चित्रकूट बिधायक नीलांशु चतुर्वेदी को पत्र लिखकर माँग
की हैं कि क्षेत्र में जातिवाद,भाई भतीजावाद व दलाल संस्कृति पैदा कर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को
बढ़ावा देने वाले मंत्री को पार्टी संगठन के मार्गदर्शन में चलने का निर्देश दे अन्यथा पार्टी
जन जनता को साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

शिवभानु सिंह बघेल
mo. 7771018668

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!