
पुराने गोवा में स्थित ईसाई कला संग्रहालय का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य होगा जिसके चलते यह अगले दो साल तक बंद रहेगा। एशिया में अपनी तरह का यह पहला संग्रहालय है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीर्णोद्धार का लक्ष्य संग्रहालय को वैश्विक मानदंड के अनुरूप बनाना है।
संग्रहालय की क्यूरेटर नताशा फर्नांडीस ने पीटीआई भाषा को बताया कि संग्रहालय अगले करीब दो साल बंद रहेगा।
गौरतलब है कि यह संग्रहालय यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर स्थित है । इसकी स्थापना 1994 में हुई थी।
नताशा के मुताबिक संग्रहालय गोवा की सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास से समृद्ध है जहां भारतीय..पुर्तगाली कला वस्तुओं का अनोखा संग्रह है।
( Source – PTI )