
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे जहां वह एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेंगे।
वह इस साल अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश गये थे। जिसके बाद इस साल पूर्वोत्तर की उनकी यह दूसरी यात्रा है लेकिन मणिपुर की पहली है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
मणिपुर में राजकीय अतिथि के रूप में दलाई लामा के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।
वह पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के मैक्लाडगंज में विधानसभा अध्यक्ष खेमचंद द्वारा दिये गये निमंत्रण पर राज्य का दौरा कर रहे हैं।
दलाई लामा ने यहां पहुंचने के बाद राज भवन में मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की।
( Source – PTI )