
पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग बंद के 28वें दिन आज कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पुलिस और सुरक्षा बल पहाड़ियों की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। प्रवेश एवं निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
इंटरनेट सेवा आज 25 वें दिन भी ठप्प पड़ा हुआ है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) आज दिन में पहाड़ी के विभिन्न हिस्सों में रैलियों का आयोजन करेगा।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात में करीब 50 जवानों वाले सेना के एक कॉलम को कोलिमपोंग में तैनात किया गया।
दार्जिलिंग और सोनदा में हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद वहां पहले से ही सेना के दो कॉलम तैनात हैं।
मिरिक में कल हुयी सर्वदलीय बैठक में अनिश्चित हड़ताल जारी रखने और ‘गोरखालैंड’ की मांग को लेकर दवाब बनाने के लिए 15 जुलाई से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया।
( Source – PTI )