
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात पुलिस को राया थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर खेत में बने कुएं में एक पुरुष एवं लड़की के शव पड़े मिले हैं जिनकी पहचान पिता-पुत्री के रूप में की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम एक किसान ने राया-मांट रोड पर थना अमरसिंह गांव के बाहर एक कुएं से बहुत ही ज्यादा तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने रात में ही जेसीबी की मदद से जांच की और कुएं से दोनों लाशें निकाल कर उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरु किए। सुबह होते-होते थाना जमुना पार से सूचना मिली कि यह लाशें गोपाल पुत्र निनुआ (54) तथा उसकी बेटी की हैं।
इसकी पुष्टि सड़ी-गली लाश से मिले आधार कार्ड से हो गई तथा थाने पहुंची उसकी बड़ी बेटी ने भी पुष्टि कर दी है। गोपाल की बेटी ने अपने भाई की ससुराल वालों पर पिता तथा बहन की हत्या कर लाश कुएं में फेंक देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी राया पहुंच गए हैं तथा मामले की जांच कर रहे हैं।
सिंह ने बताया कि लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा मृतक की पुत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई की जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )