जिले में पिछले दो दिन में चिकुनगुनिया से छह लोगों की मौत हो गयी।
यहां बसेदा गांव में शशिकला :60:, यूसुफ :30:, मुकेश :38: की ‘बुखार’ के कारण मौत हो गयी जबकि चुडयाली गांव में देवेन्द्र :33: और मनीश :चार: की मौत हो गयी। आशा :40: की जिले के पुरकाजी शहर में मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों और महिलाओं सहित कई लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनमें चिकुनगुनिया होने का संदेह है और उनका यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि चिकित्सा टीमों को प्रभावित लोगों का इलाज करने के लिए रवाना किया गया है। विभिन्न इलाकों में फॉगिंग भी शुरू की गयी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )