
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पिछले साल अगस्त में एक सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा किए जाने के सिलसिले में दर्ज मकोका के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने आज पूर्व सांसद डीपी यादव को गिरफ्तार कर लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड की एक जेल में कैद यादव को स्थानीय पुलिस ने एक स्थानीय अदालत से जारी पेशी वारंट पर गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री यादव को उत्तराखंड पुलिस की टीम यहां लेकर आई और उनकी हिरासत उत्तर पूर्व दिल्ली पुलिस को सौंप दी।
( Source – पीटीआई-भाषा )