
दिल्ली सचिवालय के स्वागत कक्ष में आज सुबह मामूली आग लग गयी। हालांकि इस घटना के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग को सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वार के निकट स्वागत कक्ष में आग लगने के बारे में सूचना मिली।
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया लेकिन यह मामूली आग थी। उन्होंने बताया कि संदेह है कि एक एसी में शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट होने की वजह से आग लगी।
आग पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया और फिर एक कूलिंग अभियान शुरू किया गया।
( Source – पीटीआई-भाषा )