नोटबंदी के बाद मुद्दों को देखने और डिजिटल अर्थव्यवस्था में तब्दीली के लिए तरीकों के सुझाव देने के लिए बनाई गई मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों की समिति की औपचारिक तौर पर सात और आठ दिसंबर को नई दिल्ली में बैठक होगी।
समिति के संयोजक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रात यहां कहा कि ‘‘हम सात और आठ :दिसंबर: को बैठक के लिए इंतजाम कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि बैंकरों और राज्य अधिकारियों की एक बैठक समिति की बैठक से पहले होगी जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था को लागू करने में आ रही चुनौतियों की पहचान की जाएगी।
नायडू ने कहा कि हम इन पर समिति में चर्चा करेंगे और एक उपाय निकालने की कोशिश करेंगे।
कल शाम उन्होंने यहां से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिए समिति के सदस्यों को संबोधित किया था और नोटबंदी को देखते हुए नकदी रहित लेनदेन के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की थी।
( Source – PTI )