
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से आज मुख्यमंत्री निवास पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने मुलाकात की।
राजे को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शािमल होना था, लेकिन तेज बुखार के कारण वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं। स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए जयपुर आए राम रहीम सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर राजे से उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान में डेरा सच्चा सौदा के सहयोग के लिए सिंह का आभार व्यक्त किया।
सिंह ने प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राजधानी के साथ ही अब प्रदेश के छोटे शहर एवं गांव भी स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी सरकार को ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग की आवश्यकता होगी तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
( Source – )