जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी

जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी
जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखकर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। पत्र में जिला जज से फिरौती की मांग की गई है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दीवानी कचहरी स्थित जिला जज श्रीमती प्रेम कला सिंह के कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिये एक पत्र मिला। पत्र के लिफाफे पर भेजने वाले के स्थान पर बड़कऊ उर्फ राजकुमार, जिला कारागार बरेली का पता लिखा था। पत्र में जिला जज से पांच लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि फिरौती की रकम बड़कऊ की नामौजूदगी में बरेली जिला जेल के चिकित्सक डाक्टर नेमचन्द्र को देने को कहा गया है। फिरौती नहीं दिए जाने पर गाड़ी अथवा न्यायालय भवन सहित जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे उक्त अपराधी बड़कऊ पर बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व चोरी के तीन तथा जीआरपी थाने में एक मामला दर्ज है। गोंडा में भी उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने आज बताया कि दीवानी कचेहरी के प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर गुरुवार को नगर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है लिहाजा इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करायी जा रही है।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!