
एआईएडीएमके :अम्मा: नेता टी टी वी दिनारकण ने आज पार्टी प्रमुख और अपनी करीबी संबंधी वी के शशिकला से यहां पराप्पना अग्रहार जेल में मुलाकात की।
परापन्ना अग्रहार जेल के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘दिनाकरण ने आज हमारे जेल में शशिकला से मुलाकात की। हालांकि, मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुयी।’’ हालांकि, दिनाकरन के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि नेता ने शशिकला के साथ पार्टी के भीतर वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की।
तमिलनाडु के मंत्रियों ने 18 अप्रैल को कहा था कि वे दोनों नेताओं को बाहर कर देंगे जिसके बाद दिनाकरन ने कहा था कि उनकी इच्छा के सम्मान में वह बाहर जा रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने हाल ही में जोर देकर कहा कि वह अपने पहले के रख के विपरीत पार्टी का काम करते रहेंगे।
( Source – PTI )