चिकित्सकों ने काला बिल्ला दिखाया
चिकित्सकों ने काला बिल्ला दिखाया

मिजोरम में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन :एआइएफजीडीए: के आह्वान पर सरकार के तहत काम करने वाले चिकित्सकों ने आज अपने-अपने कार्य स्थल पर विरोध स्वरूप काला बिल्ला दिखाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन :आइएमए: की मिजोरम प्रदेश शाखा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एआइएफजीडीए ने अपनी तीन सूत्री मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी जिसमें चिकित्सा अनुदान आयोग का गठन और सभी राज्यों में सरकारी डॉक्टरों के वेतन विनियमन के आधर पर ‘समान काम, समान वेतन’ को लागू करने का विधान शामिल है।

चिकित्सकों ने सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों में नन-प्रैक्टिसिंग भत्ता में 20 प्रतिशत की कटौती और मूल वेतन से एनपीए को अलग करने पर विरोध जताया है जबकि संसद के अनुशंसा पर गठित किये गये जावेद चौधरी समिति ने एनपीए को 30 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *