1971 की लड़ाई में भारत के जीत की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर स्वर्णिम विजय वर्ष के नाम से एक गाना अपलोड किया है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाना तेज़ी से वाइरल हो रहा है एवं भारतीय सेना के ADG PI समेत कई अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भी इस गाने को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। भारतीय सेना के अप्राप्य फ़ुटेजों से भरे इस गाने की विडीयो में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी व जनरल मॉनेक शॉ की आवाज़ें तथा युद्ध की वास्तविक तस्वीरें भी दिखाई गयी है। भारतीय सेना ने अपने पराक्रम को रेखांकित करने वाले इस गाने को विश्वप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास से लिखावाया है। ग़ौरतलब हो कि डॉ कुमार विश्वास का भारतीय सेना के प्रति प्यार जगज़ाहिर है। इससे पहले भी वो देश के सैनिकों के लिए “है नमन उनको” एवं “तिरंगा” जैसे लोकप्रिय गीत लिख चुके हैं जिन्हें सुनाने के लिए सेना के बुलावे पर वे कई बार देश के अग्रिम मोर्चों पर भी जाते रहें हैं।