
डॉ शंकर सुवन सिंह राज्य सलाहकार मनोनीत
अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ द्वारा डॉ शंकर सुवन सिंह को राज्य सलाहकार (खाद्य एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी ), उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया है | 24 मई 2020 को जारी पत्रांक संख्या – AIASA/UP/2020/04 के अनुसार डॉ शंकर सुवन सिंह को पदाधिकारी नियुक्त किया गया | वर्तमान में डॉ शंकर सुवन सिंह सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर , टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (फ़ूड एंड डेरी विभाग) के पद पर कार्यरत हैं | डॉ शंकर सुवन सिंह को फ़ूड एंड डेरी के क्षेत्र में कई अवार्ड और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं | डॉ शंकर सुवन सिंह के 40 से ज्यादा इंटरनेशनल व नेशनल रिसर्च पेपर हैं | डॉ शंकर सुवन सिंह स्तम्भकार और चिंतक के रूप में समाज को दिशा देने का भी कार्य कर रहे हैं | इनके अब तक 150 से ज्यादा सम्पादकीय लेख विभिन्न समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं |
डॉ शंकर सुवन सिंह
स्तम्भकार एवं चिंतक
असिस्टेंट प्रोफेसर
सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज
नैनी, प्रयागराज (इलाहाबाद) २११००७.
कांटेक्ट न.- 9369442448(whatsapp)