स्मिथ की डीआरएस हरकत अंडर . 10 के मैच जैसी : अश्विन
स्मिथ की डीआरएस हरकत अंडर . 10 के मैच जैसी : अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ की डीआरएस रैफरल के लिये ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने के विवादास्पद कदम का मजाक उड़ाते हुए इसे ‘अंडर.10 के मैच’ जैसी हरकत करार दिया। अश्विन ने कहा कि इस घटना से उन्हें अपने जूनियर दिनों की क्रिकेट याद आ गयी। उन्होंने कहा, ‘‘स्टीवन स्मिथ असल में वापस मुड़ा और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके पूछा कि क्या वह रैफरल ले सकता है। मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था। मुझे लगता है कि आखिरी बार इस तरह की घटना अंडर . 10 मैच में हुई थी जब मेरे कोच बाहर से सुझाव देते थे कि प्वाइंट और कवर का क्षेत्ररक्षक कहां पर खड़ा करना है। ’’ उन्होंने अपने साथी चेतेश्वर पुजारा के साथ बीसीसीआई.टीवी पर बात करते हुए कहा, ‘‘यह वास्तव में हैरान करने वाली घटना थी। मैं स्टीवन स्मिथ का काफी सम्मान करता हूं लेकिन यह बहुत हैरानी भरा था।’’ पुजारा ने मैच के दौरान छींटाकशी का जिक्र किया और कहा कि वह डेविड वार्नर को अश्विन का उनके खिलाफ रिकार्ड की याद दिलाते रहे। पुजारा ने कहा, ‘‘जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये आये तो उन पर दबाव था और मैं चाहता था कि बल्लेबाज विशेषकर डेविड वार्नर इस बारे में सोचता रहे। जब भी वह बल्लेबाजी के लिये आता है अश्विन को खुशी होती इसलिए मैं हमेशा उसे याद दिलाता रहता हूं कि अश्विन वह गेंदबाज है जो उसे आउट करता रहा है। ’’

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *