अर्थव्यवस्था में किसान सर्वप्रथम, सरकार की नीतियां किसानोन्मुखी : भाजपा

अर्थव्यवस्था में किसान सर्वप्रथम, सरकार की नीतियां किसानोन्मुखी : भाजपा
अर्थव्यवस्था में किसान सर्वप्रथम, सरकार की नीतियां किसानोन्मुखी : भाजपा

मोदी सरकार में गांव, गरीब और किसान को तवज्जो दिये जाने को रेखांकित करते हुए भाजपा ने ‘समृद्ध किसान, उन्नत किसान’ की अवधारणा के अनुरूप ‘मेरा देश बदल रहा है’ शीषर्क के तहत सरकार की किसानोन्मुखी पहल का जिक्र करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के कारण कम मानसून कृषि को अधिक हानि नहीं पहुंचा सका और किसानों को निराश करने में विफल रहा ।

भाजपा ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी पुस्तिका में कहा है कि कुल खाद्यान्न उत्पादन 2014.15 के 25.20 करोड़ टन की तुलना में 2015.16 में 25.23 करोड़ टन हो गया । खाद्यान्न उत्पादन अधिक बना हुआ है और थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति कम है।

अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सरकार और पार्टी दोनों ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में किसान सर्वप्रथम है । कृषि और किसानों के कल्याण के लिए आवंटित राशि में काफी वृद्धि की गई है और 35984 करोड़ रूपये दिये गए हैं। कृषि मंत्रालय को परिवर्तित करते हुए कृषि एवं किसान मंत्रालय बनाया गया है।

इसमें कहा गया है कि मिट्टी की उर्वरता का आकलन करने के लिए एक स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गई है । मिट्टी की उर्वरता की स्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण मापदंड फसलों की उत्पादकता को प्रभावित करते हैं और ऐसे में एक क्षेत्र आधारित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और मिट्टी परीक्षण पर परामर्श की पहल की गई है। इसके तहत मार्च 2017 तक सभी 14 करोड़ खेत कवर करने का लक्ष्य है।

सरकार की किसान हितकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा ने कहा कि सिंचाई सुविधा में सुधार के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सूक्ष्म सिंचाई पहल को आगे बढ़ाया गया है । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को मिशन की तरह लागू कर 28.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई के तहत लाया जायेगा जिसका लक्ष्य ‘हर खेत को पानी’ सुनिश्चित करना है।

पार्टी ने अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए जारी पुस्तिका में बताया है कि त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत लंबे समय से बंद 89 सिंचाई परियोजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से किया जायेगा । सिंचाई के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की प्रारंभिक पूंजी वाला एक समर्पित दीर्घकालीन कोष नाबार्ड में बनाया जायेगा ।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!