
पुलिस ने कथित तौर पर शिवसेना को निशाना बनाने वाले भड़काउ बैनर लगाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पूर्व में कहा था कि ये बैनर लगाने से पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
उन्होंने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यहां कपुरबावड़ी और चितलसार पुलिस थाने में भादंवि की धारा 153, 501, और 34 एवं महाराष्ट्र संपत्ति विकृत अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बैनर में एक टूटे हुए तीर और भगवा रंग के एक कमल को कुर्सी पर दिखाया गया है । इस कुर्सी को ‘मेयर की कुर्सी’ के तौर पर दर्शाया गया है।
मुंबई, ठाणे और अन्य स्थानों पर नगर निकाय चुनाव 21 फरवरी को होंगे।
गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कल स्पष्ट कर दिया था कि इन चुनावों में उनकी पार्टी भाजपा या अन्य किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
( Source – PTI )