
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में आज सुबह को दो निजी बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिससे 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष दिलीप बिस्ट ने बताया कि मदरसन कंपनी की स्टाफ बस आज सुबह 6 बजे के करीब अपनी कंपनी के स्टाफ को लेकर जा रही थी। तभी दिल्ली से लखनउ के रूट पर चलने वाली एक निजी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में सुनीता, शिवानी, ज्योति, सेबी, श्रीकुमारी, प्रमोद सिंह, राजकुमार, दीपक, अंशू, प्रदीप, अमित, रिजवाना सहित 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
( Source – PTI )