
कई आरोपों के बाद हाल ही में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की असफल कोशिश की।
हालांकि, आज दिल्ली पहुंचे उत्तरी महाराष्ट्र के दिग्गज नेता से केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को छोड़कर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात नहीं की। वह अपने मामले में पार्टी नेतृत्व के समक्ष दस्तावेज लेकर पहुंचे थे।
मराठवाडा भाजपा के एक नेता ने यहां पर बताया कि खडसे ने पांच देश के दौरे से लौटे मोदी से मिलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
उन्होंने बताया, ‘‘पार्टी ने पहले ही जलगांव जिले में खडसे के चिर प्रतिद्वंद्वी और राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को तैयार करना शुरू कर दिया है और जिले में पार्टी का प्रमुख नियुक्त किया है।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )