
सरकार ने आज कहा कि मई 2018 तक सभी गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
उर्जा, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राज्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2015 तक देश में 18, 452 गांवों का विद्युतीकरण नहीं हुआ था। इनमें आदिवासी इलाकों के गांव भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से 13,123 गांवांे का मार्च 2017 तक विद्युतीकरण हो गया है और शेष गांवों में मई 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।
मंत्री ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2016- 17 में 8,360 गांवों का लक्ष्य था और फरवरी 2017 तक 63 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।
( Source – PTI )