
उमेश यादव ने बेन स्टोक्स और जानी बेयरस्टा के बीच 110 रन की साझेदारी तोड़ी जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 191 रन किया।
लंच के ब्रेक में जब सिर्फ 10 मिनट का समय बचा था तब उमेश ने बेयरस्टा :53: को बोल्ड करके भारत को सुबह के सत्र की पहली और एकमात्र सफलता दिलाई।
बेयरस्टा के विकेट को छोड़कर भारत के लिए पहला सत्र निराशाजनक रहा। इस दौरान रिद्धिमान साहा ने स्टंप का आसान मौका गंवाया और रविचंद्रन अश्विन दिन की शुरूआत में डीआरएस का गलत असफल इस्तेमाल किया।
ब्रेक के समय बेन स्टोक्स 55 जबकि आदिल राशिद एक रन बनाकर खेल रहे थे। स्टोक्स ने अब तक 129 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े हैं।
भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए थे जिससे इंग्लैंड की टीम अब भी 264 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं।
इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 103 रन से की। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 32 ओवर में 88 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया।
बेयरस्टा ने उमेश पर चौके के साथ अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद इसी तेज गेंदबाज की तेजी से अंदर आती गेंद पर अपना लेग स्टंप गंवा बैठे। इस एकमात्र सफलता के अलावा सुबह का सत्र इंग्लैंड के नाम रहा।
( Source – पीटीआई-भाषा )