
इरोड में रेलवे स्टेशन पर एक डीजल इंजन आज पटरी से उतर गया।
अधिकारियों ने बताया कि इंजन का इस्तेमाल तिरचिरापल्ली जाने वाली ट्रेन को ले जाने के लिए हो रहा था और आज सुबह सात बजकर 35 मिनट पर चौथे प्लेटफार्म पर आने के दौरान यह पटरी से उतर गया।
उन्होंने बताया कि दो घंटे के बाद इंजन को वापस लगाया गया। एक स्लीपर रॉड क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद तीन घंटे से अधिक समय तक तीसरे, दूसरे और चौथे प्लेटफार्म पर ट्रेन सेवाएं बाधित रही।
कोयंबटूर से मयीलादुथुरई आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस, चेन्नई जाने वाली वेस्टकोस्ट एक्सप्रेस समेत अन्य कुछ यात्री ट्रेनें भी तीन घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं।
( Source – पीटीआई-भाषा )