एनएससीएन (आर) के साथ युद्ध विराम एक वर्ष बढ़ाया गया : भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट कॉउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफोरमेशन) के बीच वर्तमान में एक युद्धविराम लागू है। इस युद्ध विराम की अवधि की समीक्षा की गई थी।
केंद्र सरकार ने एनएससीएन( आर) के साथ युद्धविराम की अवधि 28 अप्रैल, 2016 से एक वर्ष बढाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में भारत सरकार की ओर से गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री सत्येन्द्र गर्ग और एनएससीएन (आर) की तरफ से श्री इमलोंगस्की चांग और श्री कवासी सुमी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
( Source – PIB )