नई दिल्ली: स्पेन के खिलाफ हैट्रिक जमाने वाले रोनाल्डो ने इस विश्व कप में अपना चौथा गोल मारकर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया साथ ही पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप-2018 में अपनी जीत का खाता खोला. रोनाल्डो ने मोरक्को के खिलाफ हेडर के जरिये दमदार गोल दागा. अपने दमदार खेल से रोनाल्डो ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर लीं.
वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल 7 गोल (15 मैच- 2006, 2010, 2014, 2018 वर्ल्ड कप ) हो गए हैं. जबकि उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के 16 मैचों में 5 गोल ही हैं.
मोरक्को के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 85वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा. उन्होंने पुर्तगाल की ओर से 152 मैचों में इतने गोल अपने नाम किए हैं. इस तरह से वह यूरोप की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में रोनाल्डो (85 गोल) अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने हंगरी और स्पेन की ओर से खेल चुके फ्रैंक पुस्कास (84 गोल) को पीछे छोड़ा. ईरान के अली दाई के नाम सबसे ज्यादा- 109 गोल करने का रिकॉर्ड है.