
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में कल रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थोड़ी देर तक मुठभेड़ हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने नियमित जांच के दौरान कल देर रात बांदीपुरा में एक टैक्सी को रुकने का संकेत दिया।
उन्होंने बताया कि वाहन के चालक ने संकेत को अनदेखा कर दिया और कुछ दूर जाकर वाहन को रोक दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी वाहन से उतरे और उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर जवाबी गोलीबारी की गयी। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठा कर आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए और जिस वाहन में वो सवार थे उसे वहीं छोड़ गये।’’ उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया और तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने इसमें से एक हथगोला और कुछ खाली कारतूस बरामद किए।
( Source – PTI )