नामी बिल्डर गौर सिटी के 11 निदेशकों के खिलाफ थाना बिसरख में एक ठेकेदार ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 14 करोड़ रूपये ठगने का मामला दर्ज कराया है।
थाना बिसरख के थानाध्यक्ष विनोद पाण्डे ने बताया कि आकाश मलिक ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी -एक और गौर सिटी- दो के निर्माण कार्य में उन्होंने ठेकेदार के रूप में काम किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मलिक का आरोप है कि गौर सिटी के डायरेक्टर मनोज गौर उनकी पत्नी मंजू गौर, इकबाल सिंह सोढ़ी, मुरारीलाल गौर, संजय दिवान सहित कम्पनी के 11 डायरेक्टरों ने उनके साथ धोखा-धड़ी करके 14 करोड़ रूपये हड़प लिये। उनका आरोप है कि बिल्डर की साईट पर उनका 61 लाख रूपये का माल पड़ा था। वह भी बिल्डर ने बेच दिया।
ठेकेदार का यह भी आरोप है कि बिल्डर के लोग उनकी कम्पनी के नाम पर फर्जी तरीके से खरीददारी कर रहे हैं और मना करने पर ये लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
( Source – PTI )