मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज आग लग गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कुछ अन्य घायल हो गये।
अस्पताल में इसके डर से लोगों में भगदड़ मच गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस साहा ने कहा, ‘‘अस्पताल में आग लग गयी। जिसमें दो लोगों के मरने की खबर है। आग को काबू में कर लिया गया है। घबड़ाने की कोई जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण एसी यूनिट थी। आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को अस्पताल में आते देखा गया जबकि कुछ बच्चों को अस्पताल के वार्ड से बाहर लाया गया।
( Source – पीटीआई-भाषा )