
नोटबंदी के केंद्र के कदम के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि इस ‘‘कठोर’’ फैसले से देश में करीब पांच करोड़ कामगारों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि करोड़ों लोग इस दूरदृष्टि विहीन नीति से प्रभावित हुए हैं। यह बड़ा झटका है और इस कठोर फैसले से करीब पांच करोड़ कामगारों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्रों तथा मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत दिहाडी मजदूरी करने वाले 1.25 करोड़ कामगारों का या तो रोजगार चला गया है या वे नकदी संकट के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
नोटबंदी के कदम की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि बड़े उद्योगों में छंटनी की प्रक्रिया चल रही है जिससे बडी संख्या में कामगार बेरोजगार हो गए हैं या हो जाएंगे।
( Source – PTI )