
उ}ार प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज अलग-अलग हुए दो हादसों में दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह पंजाब से आलू भरकर बंगाल जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कटरा थाना अंतर्गत बहुगुल नदी के पुल से रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे नदी में जा गिरा।
इस हादसे में ट्रक मालिक दलजीत सिंह :60: एवं चालक रवि :38: की वाहन से दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि दूसरी घटना में मुड़िया आस निवासी नूर मियां अपनी दो सगी बहनों सन्नो :35: और उजमा :30: के साथ मोटरसाइकिल से जलालाबाद जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में जलालाबाद थाना अन्तर्गत उबरिया मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों सगी बहने सन्नों और उजमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नूर मियां गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।
( Source – PTI )