दिल्ली पुलिस ने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करने का आज दावा किया जबकि चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया जिनके ‘संरक्षण’ में यह रैकेट चल रहा था।
एक विशेष टीम ने कल छापा मारकर लप्पू, शाहिद, जावेद, संजय, कुलदीप, नफीस और एक अन्य व्यक्ति :जावेद: को अवैध सट्टेबाजी रैकेट चलाने के लिए गिरफ्तार किया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीट पुलिसकर्मियों द्वारा रैकेट के संरक्षण की शिकायतों के बाद यह छापेमारी डीसीपी रिषि पाल के निर्देश पर की गई।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी जवाहर नगर के एफ ब्लाक में एक मकान पर मारे गए छापे में सट्टेबाजी में लिप्त 14 संदिग्ध ग्राहक भी पकड़े गए।
अधिकारी ने बताया कि एक हेड कान्स्टेबल सहित चार बीट पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया जब यह बात सामने आयी कि रैकेट को एक महिला आरोपी पुलिसकर्मियों के ‘‘आशीर्वाद’’ से चला रही थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )