सम-विषम के दौरान डीटीसी, क्लस्टर बसों में यात्रा मुफ्त होगी
सम-विषम के दौरान डीटीसी, क्लस्टर बसों में यात्रा मुफ्त होगी

दिल्ली सरकार के सम-विषम योजना के लागू रहने के दौरान शहर में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रा मुफ्त होगी।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत 13 नवंबर से पांच दिनों के लिए सम-विषम योजना लागू की जा रही है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सम-विषम के दौरान सार्वजनिक यातायात के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक सभी डीटीटी और क्लस्टर बसों में यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की इजाजत देगी।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से लोग सार्वजनिक यातायात का रुख करने को प्रोत्साहित होंगे।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पास करीब 4,000 बसें हैं, जबकि 1,600 क्लस्टर बसें हैं। मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या दिल्ली वासी इन दोनो बस सेवाओं के जरिए सफर करते हैं।

बहरहाल, आप के सत्ता में आने के बाद डीटीसी कोई नई बस नहीं खरीद सकी है।

सम-विषम योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी और इसमें महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *